अमेठी: वन दरोगा की तहरीर पर लकड़ी ठेकेदार सहित दो के खिलाफ मुकदमा
1 min readवन दरोगा की तहरीर पर लकड़ी ठेकेदार सहित दो के खिलाफ मुकदमा
अमेठी।कमरौली थाना क्षेत्र में पुलिस व वनविभाग की मिलीभगत से प्रतिबंधित हरे पेड़ो की कटान दौलतपुर निसूरा में चल रही थी।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की थी।उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद वन दरोगा की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।इस कार्यवाई के बाद से वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।वन दरोगा प्रयाग गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली कि दौलतपुर निसुरा में अवैध कटान हो रही है।वहां पर जामुन का वृक्ष औऱ एक आम का सूखा वृक्ष काटा गया है।बताया कि दौलतपुर निसूरा के विधि शंकर यादव के वृक्ष थे जिससे रसूलपुर के लकड़ी ठेकेदार सलमान ने खरीद कर अवैध कटान कराई थी।दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।इससे पूर्व में भी इस ठेकेदार ने इसी गांव में नीम के पेड़ों की कटान की थी लेकिन पुलिस और वन विभाग का बरद हस्त प्राप्त होने के चलते स्थानीय लोगों के शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाई नही हो सकी थी।स्थानीय नागरिकों ने इस मामले में लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।वहीं इस बाबत वन दरोगा ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है शिकायत मिलने पर कार्यवाई होगी।एसओ निर्मल सिंह ने बताया कि वन दरोगा की तहरीर पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की गई है।