अमेठी: डीडीओ अमेठी ने आजादपुर में चौपाल के माध्यम से सुनी जन समस्याएं |
1 min readडीडीओ अमेठी ने आजादपुर में चौपाल के माध्यम से सुनी जन समस्याएं –
दी सरकारी योजनाओं की जानकारी-
अमेठी- ग्राम सभा आजादपुर के पंचायत भवन में आयोजित चौपाल में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने सरकारी योजनाओं का विस्तार से जानकारी देते हुए जन समस्याएं सुनी तथा तीन-चार समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। उपस्थित ग्रामीणों ने सहज सेवा केंद्र इन्हौना में बनाए जा रहे आधार कार्ड की शिकायत करते हुए कहा 400 से 500 रूपये आधार कार्ड बनवाने के नाम पर लिया जा रहा है।जिस पर सीडीओ ने रोष व्यक्त करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिन सहज सेवा केंद्रों पर अधिक पैसे लेकर आधार बनाए जा रहे हैं उनकी जांच कराकर उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। वही बैंकों द्वारा केसीसी की रिकवरी में बैंक कर्मियों द्वारा किसानों को कृषि ऋण जमा करने के लिए शारीरिक मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है ।इस संबंध में सीडीओ श्री सिंह ने किसानों को आश्वस्त कर करते हुए कहा कि कृषि ऋण वसूली में कोई भी बैंक किसी किसान से धमकी व जबरदस्ती नहीं कर सकता अगर ऐसा करने की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ भी ठोस कार्यवाही की जाएगी। चौपाल में पंचायत मित्र, आशा बहू,कोटेदार,आंगनबाड़ी आदि को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिसमें कोटेदार रमेश, रमजान,फारुख आदि शामिल रहे। ग्राम सभा के 121 गरीब महिला पुरुषों को कंबल वितरित किया गया उक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार चौधरी खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना, खंड शिक्षा अधिकारी, जि०पं०सदस्य विकास यादव, ग्राम प्रधान आलिया, प्रधान पति मोहम्मद मिस्टर, प्रधान अश्वनी कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह आदि सैकडो़ लोग शामिल रहे हैं।