अमेठी: वालीबाल प्रतियोगिता में सुल्तानपुर को हराकर इन्हौना ने शील्ड पर किया कब्जा
1 min readSpread the love
वालीबाल प्रतियोगिता में सुल्तानपुर को हराकर इन्हौना ने शील्ड पर किया कब्जा-
अमेठी-ग्राम सभा आजादपुर स्वः नत्थेशाह डे नाईट वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें दिलावलगढ़ में हो रहे वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इन्हौना टीम ने सुल्तानपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।कार्यक्रम के आयोजक प्रधान मु0 मिस्टर ने मुख्य अतिथि बंटी सिंह व प्रधान संघ अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव का स्वागत किया तथा पूर्व वालीबॉल खिलाड़ी श्री लल्लन सिंह जी ने पुरूस्कार वितरण कर खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया।उक्त अवशर पर डा0 मलखान सिंह,दिनेश सिंह,मौलाना असलम वारसी,जीशान,चांद बाबू,आदि सैकडो़ लोग उपस्थित रहे है।