अमेठी: कोटेदार की घटतौली से परेशान लाभार्थियों ने नहीं लगाया मशीन में अंगूठा =गांव से बैरंग कोटेदार को वापस किया।
1 min readकोटेदार की घटतौली से परेशान लाभार्थियों ने नहीं लगाया मशीन में अंगूठा -गांव से बैरंग कोटेदार को वापस किया।
मां0 मुख्यमंत्री से ग्रामीणों ने कोटा निरस्त करने की मांग की ।
अमेठी -ग्राम सभा आजादपुर के कोटेदार फारूक अहमद द्वारा निरंतर किए जा रहे घटतौल से परेशान ग्रामीणों ने बिझौरा गांव में आए कोटेदार के पुत्र को बिना अंगूठा लगाए बैरंग वापस किया। दर्जनों लाभार्थियों ने एक स्वर में कोटा निरस्त करने की मांग की।आजादपुर के दूसरे नंबर के कोटेदार हारून अहमद के क्षेत्र के गांव बिझौरा के लाभार्थी निर्मला, सुमित्रा,राजपति,तारावती,श्रीमती ,सुंदरा,लोकनाथ,देवनारायण,राम सिंह, पृथ्वीराज आदि दर्जनों महिला पुरुष लाभार्थियों ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि 3 यूनिट वाले को 10 के,जी,5 यूनिट वाले को 20 के जी,और 6 यूनिट वाले को 25 के,जी तथा 5 से10 के,जी वालों को 4 से 8kg राशन देकर कोटेदार लाभार्थियों पर रौब झाड़ते हुए घटतौल करने का विरोध करने वाले लाभार्थियों के साथ बदतमीजी भी करता है। साथ में यह भी कहता है कि जहां जाना है वहां चले जाओ जो दे रहा हूं वह ले लो वरना वह भी नहीं मिलेगा। शिकायतकर्ता ने घटतौल व अभद्र व्यवहार करने वाले कोटेदार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए कोटा निरस्त करने की माननीय मुख्यमंत्री से मांग की है।।