हिन्दू समाज के शौर्य का शौर्यावतार है बजरंग दल- आनंद प्रकाश शुक्ला
1 min readहिन्दू समाज के शौर्य का शौर्यावतार है बजरंग दल- आनंद प्रकाश शुक्ला
सुल्तानपुर। सह प्रांत संयोजक बजरंग दल काशी प्रांत के आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में पी एफ आई की तरह बजरंग दल पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही है। जब कि पी एफ आई एक राष्ट्र द्रोही संगठन है। जिनके संबंध आतंकवादी संगठनों से है। इस संगठन पर सरकार द्वारा पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है। बजरंग दल पर प्रतिबंध कर्नाटक के बाद अब और भी राज्य में जहां जहाँ कांग्रेस की सरकार है वहाँ के नेतागण भी कर रहे हैं।
कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण करके अपनी खोई हुई जनाधार को प्राप्त करना चाहती है। उसको यह नहीं पता है। कि बजरंग दल हिन्दू समाज का शौर्यावतार है। यह बजरंग दल राष्ट्रवादी विचार धारा, देश भक्त, गौ भक्त के साथ ही साथ इस देश के संविधान, इस देश के निशान और इस देश के मान सम्मान स्वाभिमान के लिए बजरंग दल का एक एक कार्यकर्ता समर्पित रहता है। कांग्रेस के इस घोषणा पत्र के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद /बजरंग दल के केंद्रीय नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है। कि 9 मई दिन मंगलवार को पूरे देश में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करके हिन्दू समाज के शौर्य का प्रकटीकरण करके मुस्लिम परस्त कांग्रेस को मुँहतोड़ जबाब दिया जाएगा । यह भारत भूमि है। रामायण काल खण्ड में कर्नाटक जिनकी जन्म स्थली है। प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त वीर बजरंगबली को भी लंकेश ने प्रतिबंध लगाया था। परिणाम क्या हुआ। घर में दीपक जलाने के लिए भी कोई नहीं बचा , बजरंगबली के आदर्शों पर चलने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर भी कांग्रेस उसी कर्नाटक से प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है । ये बीर बजरंगी भी इनकी लंकादहन करेंगे।