October 5, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

भारी वर्षा, अतिवृष्टि व आकाशीय बिजली से बचाव के दृष्टिगत जारी किये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

1 min read
Spread the love

अमेठी।अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ए0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी वर्षा की चेतावनी एवं वर्तमान मानसून के मौसम में भारी वर्षा/अतिवृष्टि से आम जनमानस को कठिनाइयों का सामना करने के साथ ही सामान्य क्रिया-कलाप बाधित होते है तथा वर्षा काल में सर्वाधिक जनहानि का जोखिम आकाशीय बिजली से होता है, जो किसी भी मनुष्य/पशु पर गिरने पर उसकी तत्काल मृत्यु हो सकती है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अमेठी द्वारा सभी नागरिकों को सलाह दी गयी है कि वह आकाशीय बिजली से बचने के उपायों को अपनाकर जन-धन की क्षति को कम किया जा सकता है जिसके क्रम में सभी अपने स्मार्ट फोन में दामिनी एप/सचेत एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें, जिससे 30 मिनट पूर्व चेतावनी प्राप्त होगी तथा आकाशीय बिजली के समय सुरक्षित स्थान पक्का मकान के नियम का पालन करें। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की सर्वाधिक संभावना ऊॅचे भवनों, तालाबों, जलाशयों, मनुष्यों एवं पशुओं पर होती है, ऐसे समय खेतों, तालाबों के समीप न जाने के साथ ही रास्ते में वर्षा से बचने के लिए वृक्ष के नीचे भी न खड़े हो और मौसम की पूर्व चेतावनी के लिए रेडियो, टेलीविजन का प्रयोग कर मौसम सम्बन्धी विभिन्न जानकारी प्राप्त करते रहें तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए कच्चे शेड में रहने वाले घरेलू पशुओं को पक्के आश्रय स्थलों में ले जाये। इसी के साथ उन्होंने बताया कि अपरिहार्य परिस्थितियों में आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में चिकित्सीय इलाज हेतु 112 हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना दें तथा मुख्य मागों एवं सड़कों पर आंधी, तूफान के कारण टूटे हुए विद्युत के तारों के सम्पर्क में आने जनहानि हो सकती है, ऐसी परिस्थिति में तत्काल विद्युत विभाग को इससे सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *