February 10, 2025

National crime today

No.1 News Portal of India

विहिप बजरंगदल की “शौर्य जागरण यात्रा” को लेकर बैठक सम्पन्न- आनन्द शुक्ला

Spread the love

‘शौर्य जागरण यात्रा” को लेकर बैठक सम्पन्न-आनन्द शुक्ला

अमेठी | विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक अमेठी में आज 29/08/23 को प्रखंड शाहगढ़ में जिला उपाध्यक्ष उमाशंकरशुक्ला जी के आवास पर प्रांत सह संयोजक आनंद शुक्ला की उपस्थिति में बूढ़ा अमरनाथ यात्रा एवं विहिप स्थापना दिवस तथा शौर्य जागरण यात्रा जैसे कार्यक्रमों के विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें विहिप जिलाध्यक्ष ्डॉ सरितासिंह, जिला सह संयोजक बजरंगदल एड० उत्तम  सिंह, सह मंत्री भूपेन्द्रनाथ सिंह, रामरतनजायसवाल, जयकरनसिंह, बबनसिंह, अभिमन्युउपाधया, अवधेश मिश्रा, भगवानबक्शसिंह, उत्तमसिंह, अशोकश्रीवास्तव, गुड्डूसिंहजी, बच्चनसिंह, उमेशमिश्रा, अतुलमिश्रा, रामराजमौर्य, आशाराम, बृजेशकुमार, राजकुमार वीरेंद्रसिंह, कैलाशपान्डेय, रामगोपालतिवारी  साथ आदि  कार्यकर्ता जिला बैठक में उपस्थित पूरे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *