February 10, 2025

National crime today

No.1 News Portal of India

प्रधानपति की लोहे के खंते के प्रहार से प्राण घातक हमले से हुई दर्दनाक मौत-साथी की हालत गंभीर

Spread the love

एस-पी अमेंठी ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश-

सीओ व थानाध्यक्ष मै दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर शान्ति बनाऐ रखने की अपील करते हुऐ दोषियो पर शक्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया-

अमेठी -थाना इन्हौना क्षेत्र के करनगांव मे दरवाजा खोलने को लेकर हुए विवाद में हमलावर ने प्रधान पति को फोन करके बुलाया।समझौते से नाखुश हमलावर ने प्रधान पति पर खंते से किया हमला जिससे घटना स्थल पर ही प्रधान पति की मौत हुई वही बचाव में आए साथी की हालत गंभीर जिसे ट्रामा सेंटर भेजा गया-हालत नाजुक

ग्राम सभा करनगांव प्रधानपति रिजवान अहमद गांव में मस्जिद के बगल निर्माण के विवाद में सुलह समझौता में हमलावर द्वारा किए फोन पर घटना स्थल पर पहुंचे परन्तु हमलावर राजू उर्फ टिल्लू जो जाति से फकीर विरादरी से ताल्लुक़ रखता है को फैसला नागवार लगा जिससे आक्रोशित राजू ने अपने दो अन्य साथियों के साथ रिजवान पर लोहे के खंते से जबरदस्त प्रहार किया।जिसके चलते रिजवान की घटना स्थल पर मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कंचनसिंह अपने सहयोगी हमराहियो के साथ पहुंचकर आक्रोशित जनसमुदाय को नियत्रिंत कर स्थिति को संभाला तथा आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शव को कब्जे में लिया। घटना स्थल पर व्लाक प्रमुख पति मुन्ना सिंह,प्रधानपति फकीर मु0 उर्फ मिस्टर आदि सहित सैकडो लोगो ने इस ह्रदय विदारक घटना की भर्तशना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *