विहिप प्रखण्ड द्वारा आयोजित ‘रामायण परीक्षा’ प्रतियोगिता धनपाला मेमोरियल स्कूल, कैथागांव मे
1 min readSpread the love
विश्व हिन्दू परिषद की आगामी योजना रामायण परीक्षा के संदर्भ में धनपाला मेमोरियल स्कूल, कैथागंव के पंजीकृत कक्षा ६, ७, ८,९ व १० के छात्र, छात्राओं से रामायण परीक्षा विषय पर दिनांक 16/10/2023 को होना सुनिश्चित हुआ है|
दिनांक १६ नवम्बर २०२३ को समय ११ बजे से १२ बजे तक विद्यालय में रामायण परीक्षा होना सुनिश्चित हुआ है
इस अवसर पर विहिप प्रखण्ड सिंहपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता धनपाला मेमोरियल स्कूल, कैथागांव के मैनेजर अविनाश मिश्रा द्वारा बताया गया कि रामायण परीक्षा के लिए चयनित छात्र छात्राओ की उपस्थिति रहेगी|