भाजपा की हैट्रिक -उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कई जगह एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का मनाया।
1 min readSpread the love
भाजपा की हैट्रिक -उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कई जगह एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का मनाया।
अमेठी/तिलोई- विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कस्बा इन्हौना सहित कई जगह के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत का जश्न मनाया उक्त अवसर पर दिनेश सिंह (पिंटू) वैभव सिंह,एड०उत्तम सिंह, रमेश चंद्र वर्मा,स्वामी सेवक सिंह, प्रशांत सिंह ,रामकिशोर (बबलू भैया)प्रधान शंकर देव, उदय प्रताप सिंह,हरीश तिवारी, शिवकुमार,सुनील पासी,अमित प्रजापति, राजा ,गुड्डू गुल्ली सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं।।