विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम संपन्न

विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम संपन्न-
-सिंहपुर ब्लाक के राजस्व,स्वास्थ्य विद्युत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे-
-ड्रोण द्वारा बुवाई,यूरिया छिड़काव का भी किया गया प्रदर्शन-
ग्राम सभा नौखेडा़ व आजादपुर मे हुए इस संकल्प यात्रा कार्यक्रम की क्षेत्र में हो रही प्राशंसा-
अमेठी/ ब्लॉक सिंहपुर के ग्राम सभा आजादपुर के प्राथमिक विद्यालय दिलावलगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।जिस कार्यक्रम में ग्राम सभा के हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धर्मेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी का इस संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य 2047 तक भारत को पूर्ण समृद्ध बनाने तथा गांव के आखिरी गरीब व्यक्ति तक सभी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है।जिसके लिए हम सभी को भारत को विकसित समृद्ध बनाने के लिए संकल्प लेना है। जो उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी आम जनमानस ने खड़े होकर विकास और योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
मंडल अध्यक्ष अमरीश जायसवाल, बच्चू लाल यादव,आजादपुर ग्राम प्रधान आलिया व प्रतिनिधि मोहम्मद मिस्टर भाई,पंचायत सेक्रेटरी राजेश, दिनेश सिंह,अवधेश प्रजापति,ग्राम प्रधान सराय माधव अश्वनी सिंह, शिव कृपा विक्रम आदि ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास,शौचालय, उज्ज्वला योजना, 100 दिन रोजगार के लाभार्थी एवं अन्य योजनाओं के स्वीकृत लाभार्थियो को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सभा की लगभग आधा दर्जन भर महिलाओं के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।कार्यक्रम अवसर पर सिंहपुर खण्ड विकास अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी,राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी, विद्युत विभाग सहित ग्राम प्रधान इन्हौना,ग्राम प्रधान अंगूरी प्रेरणा मिश्रा,विपिन सिंह,दीपू मिश्रा सुनील पासी व पं० मित्र रमेश कुमार आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे हैं।।