विशाल हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर १२ दिसम्बर को विराट कवि सम्मेलन आयोजित
1 min readविशाल हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर १२ दिसम्बर को विराट कवि सम्मेलन आयोजित-
१२ को विशाल शोभा यात्रा में उपस्थिति का सभी से आयोजक का निवेदन –
अमेठी/ जनपद क्षेत्र की सीमा स्थित ग्राम सभा मगौंवा में मनरेगा उद्यान में ग्राम प्रधान मगौवा द्वारा आयोजित विशाल हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन आयोजित किया गया है। जिसमें तमाम कवियों का संगम है।साथ ही १३ को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक दिनेश रावत, ब्लॉक प्रमुख रामदेव सिंह एवं विशिष्ट अतिथि राम सागर रावत मंडल अध्यक्ष भाजपा उपस्थिति रहेंगे।कार्यक्रम के आयोजक प्रधान मगौवा ने क्षेत्र वासियों से निवेदन किया है कि प्राण प्रतिष्ठा मे उपस्थित होकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण करे।।