समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष बने अकील अहमद
1 min readSpread the love
संवादाता-अमेठी (ब्यूरो)
जियाउल हक बने जिला महासचिव
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पार्टी के कुनबे का दायरा बढाते हुये शुकुल बाजार वासी अकील अहमद अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष व जायस नगर जियाउल हक को जिला महासचिव नियुक्त किया है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को जल्द ही जिले से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकारिणी बनाने को निर्देशित किया। इसके अलावा मिशन 2022 पर कार्य करने का निर्देश दिया। इस मौके पर राकेश यादव, राम हेत यादव, जैनुल हसन, रामकेवल यादव, शमशाद खान, इसरार अहमद उर्फ गुड्डू, शरीफ कुरैशी, मो फिरोज अहमद, अल्ताफ, फरहान, कामिल, वकार, रसीक, मजहर, नसीम, जहीर व अनवार तिलोई विधानसभा मीडिया प्रभारी राम धीरज यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।