इन्हौना थाना पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच बकरीद की नमाज शान्ति पूर्वक सम्पन्न
1 min readSpread the love
अमेठी/ ब्लॉक सिंहपुर अंतर्गत मस्जिदों में बकरीद की नमाज शांति पूर्वक सम्पन्न हुई।
इन्हौना,आजादपुर, शंडीहा, सातनपुरवा, की ईदगाह में शांति पूर्वक नमाज अदा की गई। इन्हौना प्रधान प्रतिनिधि सरफराज भाई, आजादपुर प्रधान प्रतिनिधि मु, फकीर, मिस्टर भाई,ने जलपान आदि की व्यवस्था की गई थी।उक्त अवसर पर चौधरी वहाज अख्तर, चौधरी सऊद, चौधरी फवाद, तनवीर अहमद, पूर्व प्रधान बुग्गी, तनवीर अहमद,रामप्रसाद गुप्ता, कल्लू खान,आदि सैकड़ो की संख्या में लोगो ने नमाज अदा कर शांति सौ हारद बने रहने की दुवा मांगी।।