इन्हौना क्षेत्र में चहुओर मंगलवार पर्व पर सुंदर कांड के बाद हुआ भंडारे का आयोजन
1 min readअमेठी/इन्हौना छेत्र में दर्जनों स्थानों पर मंगलवार पर्व पर कही सरबत, कही पूड़ी सब्जी,तो कही चावल सब्जी,का प्रसाद प्राप्त कर लोगो ने आयोजको को असीरबाद दिया।
आजादपुर के दुल्हन का पुरवा के हनुमान मंदिर पर ओमश्री सिंह वा पूनम सिंह, सहित ग्राम वासियों के सहयोग से सर्वत का आयोजन, अमित सिंह मार्वल गंगा नगर चौराहे पर पूड़ी सब्जी वही आजादपुर,इन्हौना में आलोक त्रिपाठी डॉक्टर मलखान सिंह,अजय नेता, सतगुर सरण, आदि के बाद इन्हौना से शुकुल बाजार रोड पर हनुमान मंदिर चौराहे पर अनुज मॉडर्न राइस मिल पर चौथे मंगलवार को ग्राम सभा चिरैया हैदरगढ़ बाराबंकी के समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान संतोष सिंह के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आदर्श पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहें। पंडित राजेश ओझा द्वारा पूजा किया गया। राम सहाय सिंह, विनोद कोटेदार, शिवमूरत सिंह, महादेव यादव, अजय सिंह, अमित सिंह, अखिलेश सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।