जनता की सेवा मेरा धर्म, अमेठी की सेवा मेरा सौभाग्य” — सांसद किशोरी लाल शर्मा

“जनता की सेवा मेरा धर्म, अमेठी की सेवा मेरा सौभाग्य” — सांसद किशोरी लाल शर्मा
संवाददाता: गंगेश पाठक
अमेठी सांसद माननीय किशोरी लाल शर्मा जी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन, 23 मार्च 2025 (रविवार), को गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम में भाग लिया। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों, अटेवा प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इलाज के लिए मदद प्राप्त करने वालों ने सांसद जी को धन्यवाद दिया, जिस पर उन्होंने कहा, “यह मदद नहीं, मेरा धर्म है। अमेठी की जनता की सेवा करना मेरा सौभाग्य है।”
इसके बाद कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक, मंडल और न्याय पंचायत अध्यक्षों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल और विधानसभा प्रभारियों की उपस्थिति में सांसद जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने अपनी पुनर्नियुक्ति पर सांसद जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “जिस तरह पिछले 5 वर्षों में सभी ने सेवा, समर्पण और मेहनत से पार्टी का सम्मान बढ़ाया, उसी तरह आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस को विजय दिलाने का संकल्प लें।”
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि “पार्टी में संगठन सर्वोपरि है। जो लोग अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं निभाते, उन्हें पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।” उन्होंने पदाधिकारियों को जनता की जरूरतों के अनुरूप विकास कार्यों के प्रस्ताव देने की अपील की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि बैठक में दिलीप तिवारी, कन्हैया लाल, महेश तिवारी, पवन दुबे, बृजेश, राम प्रताप, राजेश श्रीवास्तव, मतीन, वीरेंद्र मिश्रा, धर्मराज बहेलिया, सर्वेश सिंह, सुनील सिंह, राम बरन कश्यप और सुमित तिवारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न सिंह ने किया।