कंपोजिट विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

*कंपोजिट विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव*
धम्मौर (सुलतानपुर) कंपोजिट विद्यालय रमैय्यापुर का वार्षिकोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। छात्राओं ने मनमोहक कामेडी डांस भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में कक्षा 08 के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए विदाई दी गई।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि अमेठी के वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय की छात्रा मंदाकिनी, अनुश्री, लक्ष्मी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तथा नेहा, रुनझुन, रीता और सिदरा बानो ने सरस्वती गीत प्रस्तुत किया । संचालन सहायक अध्यापक निशांत सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राजीव मिश्र ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव मिश्र ने कार्यक्रम में आए अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, रंजीत कुमार,नवनीत ओझा, आदित्य प्रताप सिंह, वैष्णव मौर्य,मुईद अहमद, रीता यादव, दीपिका गुप्ता, नीलम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।