इन्हौना-हाजी शाह बाबा सगरा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू-इंडोरामा कंपनी ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

“जनहित में एक कदम और, सौंदर्य से सजेगा गांव का गौरव”
डॉ मलखान सिंह(अपराध संवाददाता)
अमेठी/इन्हौना स्थित ऐतिहासिक हाजी शाह बाबा सगरा तालाब का सौंदर्यीकरण एवं जॉगिंग ट्रैक निर्माण कार्य आज जनहित में प्रारंभ किया गया।इस सराहनीय पहल की जिम्मेदारी इंडोरामा फर्टिलाइजर्स कंपनी ने अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत उठाई है।
इस अवसर पर इंडोरामा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। जिनमें प्रमुख रूप से
मनोज कुमार झा – हेड एचआर,
अभिनव सिन्हा – सीएसआर एवं प्रशासन प्रमुख,
सूर्या मिश्रा –सीएसआर इंचार्ज
तथा इंडोरामा की समर्पित सीएसआर टीम शामिल रही।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरफराज भाई की विशेष उपस्थिति रही।उन्होंने तालाब के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “यह पहल गांव के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे न केवल गांव की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा।
तालाब सौंदर्यीकरण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी भारी उत्साह देखने को मिला।उन्होंने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इससे गांव की पहचान और स्वच्छता दोनों को बल मिलेगा।