October 26, 2025

National crime today

No.1 News Portal of India

शिवगढ़ चौराहे पर गूंजा माड़ौगढ़ युद्ध का आल्हा,अर्जुन और अनुज यादव ने बांधा समां “वीरों की धरती पर गूंजा पराक्रम का स्वर—आल्हा में दिखा शौर्य का अद्भुत चित्रण”

Spread the love

डॉ मलखान सिंह

 

अमेठी/आज दोपहर इन्हौना के शिवगढ़ चौराहे पर वीर रस का अद्भुत संगम देखने को मिला जब उन्नाव से आए प्रसिद्ध आल्हा गायक अर्जुन यादव व अनुज यादव ने माड़ौगढ़ की ऐतिहासिक लड़ाई की प्रस्तुति दी।इस आयोजन में भारी संख्या में स्थानीय लोग उमड़े और श्रोताओं ने तालियों की गूंज से आल्हा गायन का स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत ठीक दोपहर 2 बजे हुई, जहां अर्जुन व अनुज की जोड़ी ने वीर आल्हा ऊदल की कथा को स्वर दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आल्हा,ऊदल,मलखान ने अपने पिता का बदला लिया,और माड़ौगढ़ की ऐतिहासिक लड़ाई को अपने पराक्रम से जीत में बदला। समूचा माहौल देशभक्ति और वीरता की भावना से ओतप्रोत हो गया।

इस आयोजन में श्रोताओं ने अद्भुत जोश और श्रद्धा के साथ भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में प्रधान आजादपुर मोहम्मद फकीर उर्फ मिस्टर भाई ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया और कहा कि “ऐसे सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपरा और वीरगाथाओं को जीवित रखते हैं।”

इस मौके पर क्षेत्र के कई सम्मानित पत्रकार डॉ मलखान सिंह,प्रियांसु त्रिवेदी,राहुल,सुनील,राकेश,बबन बंजारा,विन्दर मौर्या,मुकेश यादव,सहित ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *