*सराहनीय कार्य थाना मोहनगंज जनपद अमेठी*
रिपोर्ट-: एड. पवन कुमार मौर्या
*“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 10 किग्रा0 अवैध गांजे (कीमत लगभग 05 लाख) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार* ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व *“नशा मुक्त अमेठी अभियान”* के तहत आज दिनांक 20.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक स्कूटी स्कूटी यूपी 36 एल 4265 पर सवार 02 अभियुक्त 1.रामचन्दर पुत्र रामसेवक नि0 पूरे गोसाईं मजरे सुजानपुर थाना गौरीगंज व 2.राजकुमार पुत्र जग्गू नि0 पुरे महतो मजरे सुजानपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को गंगागढ़ के पास से समय करीब 07:10 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से एक बोरी में 10 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ । स्कूटी के कागज मांगने पर दिखा न सके । थाना मोहनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता* –
1. रामचन्दर पुत्र रामसेवक नि0 पूरे गोसाईं मजरे सुजानपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
2. राजकुमार पुत्र जग्गू नि0 पुरे महतो मजरे सुजानपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
*बरामदगी-*
• 10 किग्रा0 अवैध गांजा ।
पु*लिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*
• मु0अ0सं0 241/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
• स्कूटी यूपी 36 एल 4265 (207 एमवी एक्ट)
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 भरत उपाध्याय थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 देवेन्द्र प्रताप सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
3. का0 सर्वेश यादव थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
4. का0 वीर प्रताप थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
5. का0 धर्मेन्द्र यादव थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।