October 13, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

13 ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुखों सहित समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

1 min read
Spread the love

अमेठी (ब्यूरो)

अमेठी।आज पूरे प्रदेश में सभी चुने हुए सभी क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया था। इसी के क्रम में अमेठी जनपद के सभी 13 ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुखों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली जिसके लिए अमेठी प्रशासन ने सभी 13 ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुखों को शपथ दिलाने के लिए 13 नोडल ऑफीसर बनाए थे।

सभी नोडल अफसर ने ब्लॉक पर पहुंच कर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को शपथ दिलाया इसके उपरांत ब्लॉक प्रमुखों ने अपने क्षेत्र पंचायत के सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एक तरफ जहां जिले के संग्रामपुर ब्लॉक में जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी स्वयं उपस्थित रहे।वही तिलोई विकास खण्ड में तिलोई उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने तिलोई ब्लाक प्रमुख अर्चना सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, उसके बाद ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर ब्लाक मुख्यालय पर जश्न का महौल,लोगों ने जम कर खेली गयी होली,एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी गयी बधाई।मंच से संबोधन के दौरान विधायक मंयकेश्वर शरण सिंह हुये भावुक।इस मौके पर तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह,खण्ड विकास अधिकारी शरद कुमार श्रीवास्तव सहित दर्जनों ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।जगदीशपुर में ब्लाक प्रमुख अंजली सिंह ने ब्लाक प्रमुख पद की गोपनीयता की शपथ ली।इस मौके पर जगदीशपुर विधायक प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सुरेश पासी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश विक्रम सिंह,विशाल विक्रम सिंह, अभिषेक विक्रम सिंह, दिनेश सिंह,उत्तम सिंह सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ मौजूद रहे।वहीं पर दूसरी तरफ अमेठी जिले की बहुचर्चित विकासखंड भेटुआ में पूर्व राज्य मंत्री आशीष शुक्ला के पुत्र आकर्ष शुक्ल के ब्लाक प्रमुख पद की शपथ लेने में उनके पिता सहित अमेठी जनपद के संत शिरोमणि बाल ब्रह्मचारी अभय चैतन्य फलाहारी शिवयोगी मौनी जी महाराज की उपस्थिति विशेष रही इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर तथा अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए थे। इस अवसर पर पहुंचे संत शिरोमणि मौनी जी महाराज ने कहा कि देश सबसे बड़ा धर्म है और भारत का हर संत भारत माता के संविधान पर विश्वास करता है । भारत माता का सपूत संविधान का आदर करता है ।
संविधान की प्रतिज्ञा थी और संत परिवार का एक बालक आज ब्लॉक प्रमुख हुआ था इसीलिए संत समाज की शुभकामनाएं देने में आज उनके शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुआ।यह देश का काम करें और राष्ट्र का काम करें ब्लॉक ही नहीं लोकसभा और राज्यसभा तक पहुंचे और आगे बढ़े आने वाले समय में यह ब्लाक प्रमुख नहीं देश की पहचान अमेठी से बनेंगे तथा देश और समाज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करेंगे ।वहीं पर ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ लेने के बाद आकर्ष शुक्ला ने बताया कि शपथ ग्रहण के तत्काल बाद पहली मीटिंग सफलतापूर्वक कर ली गई है और कार्य समिति का गठन हो चुका है आगामी 10 से 15 दिन के अंदर एक और मीटिंग बुलाई जाएगी इसके उपरांत विकास कार्यों पर ध्यान देकर उसको संपादित कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *