October 25, 2025

National crime today

No.1 News Portal of India

-बारिश में ढहा गरीब का आशियाना, दीवार के नीचे दबे चार मासूम- -अति पिछड़ी वनमानुष जाति का परिवार बेघर, सीएम योगी से मदद की गुहार-

Spread the love

-डॉ मलखान सिंह-

अमेठी/सिंहपुर क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक हादसे ने गरीब की उम्मीदों को मलबे में दबा दिया। ग्रामसभा आजादपुर के दुल्हिन का पुरवा निवासी विजय कुमार पुत्र जग प्रसाद,जो कि अति पिछड़ी (वनमानुष)जाति से हैं, उनका अधपक्का मकान भारी बारिश में भरभराकर गिर गया।
हादसे के वक्त विजय अपनी पत्नी व चार मासूम बच्चों के साथ खाना खाने बैठा ही था,कि अचानक पुरानी दीवार गिर पड़ी और छत समेत पूरा मकान जमींदोज हो गया। चारों बच्चे मलबे में दब गए।ईश्वर की कृपा रही कि उन्हें केवल मामूली चोटें आईं, और गांव में ही प्राथमिक उपचार कराया गया।लेकिन अब परिवार के पास न छत है, न भोजन,पूरी तरह से दूसरों की दया पर जीने को मजबूर हैं।


सीएम योगी जी से सीधी अपील:

> यह परिवार अनुसूचित व अत्यंत पिछड़े वर्ग से आता है।वर्षों से कोई सरकारी सहायता नहीं मिली।अब जब जीवन संकट में है,तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन है कि तुरंत संज्ञान लें,और इस गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास,आर्थिक सहायता, और राशन व बच्चों के इलाज की व्यवस्था कराएं।

ग्रामीणों का आक्रोश:
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन हरकत में आता,तो यह हादसा टल सकता था।उन्होंने मांग की है कि तत्काल जिलाधिकारी मौके का निरीक्षण करें,मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दी जाए,स्थायी आवास और राशन की गारंटी सुनिश्चित हो।
मौके से तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं,जिससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *