“जनता को हक चाहिए, शौचालय नहीं केवल दिखावा!”
ग्राम पंचायत लौली (विकासखंड सिंहपुर, तहसील तिलोई, जिला अमेठी) में राधे कृष्णा स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय को लेकर शिकायतकर्ता गौरव कुमार तिवारी ने जनसुनवाई पोर्टल (संदर्भ संख्या: 40020325024818) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायत के अनुसार, यह शौचालय अक्सर बंद रहता है और इसका इस्तेमाल सार्वजनिक उपयोग के बजाय निजी कार्यों के लिए किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि समूह के लोग ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी से मिलीभगत कर शौचालय को खाद्यान्न भंडारण, वाहनों की पार्किंग, अस्थायी निवास और निजी सामान रखने के लिए उपयोग कर रहे हैं।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि जिस उद्देश्य से यह शौचालय बनाया गया था, उसकी पूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों को आज भी शौच क्रिया हेतु खेतों में जाना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि शौचालय सरकारी कागजों पर खुला दर्शाया जाता है, और इसके नाम पर धन निकासी भी जारी है, जबकि जमीनी स्तर पर यह बंद पड़ा है।
गौरव तिवारी द्वारा फोटो व अन्य दस्तावेज साक्ष्य के रूप में संलग्न किए गए हैं, जिनमें मौके की स्थिति को स्पष्ट किया गया है। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषियों को चिन्हित कर वैधानिक कार्रवाई की जाए और शौचालय को आम जनता के लिए शीघ्र खोला जाए।
> 📝 यह शिकायत 31 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार की समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर दर्ज की गई थी।
विभाग: पंचायती राज विभाग
शिकायत श्रेणी: स्वच्छ भारत मिशन / शौचालय निर्माण में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार संबंधी







