हजारीगंज में सड़क हादसा: कार की टक्कर से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल-
Spread the love
अमेठी/हजारीगंज के पास सड़क पर एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल से जा रहे पिता-पुत्र को तेज रफ्तार कार (संख्या UP 32 QQ 1213) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान दिलीप (28 वर्ष) व उनके पिता रामसेवक (57 वर्ष), निवासी कोटवा, थाना इन्हौना के रूप में हुई है। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हैदरगढ़ भेजा, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है।
सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्हें भी CHC हैदरगढ़ बुला लिया गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है, कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं और सड़क सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।लोग प्रशासन से इस मार्ग पर रफ्तार पर नियंत्रण और उचित संकेतक लगाने की मांग कर रहे हैं।







