न्यायालय के आदेशों को ठेंगा दिखा कर थाना कमरौली पुलिस करवा रही अवैध निर्माण-पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा-
Spread the love
पीड़िता बिट्टन पत्नी अहमद की पुश्तैनी भूमि गाटा संख्या 898, 893, 890 और 896 को विपक्षी उमर आदि ने कथित रूप से फर्जी तरीके से हड़पने की कोशिश की।जानकारी होते ही बिट्टन की बेटी मरियम ने न्यायालय में याचिका दाखिल की,जिस पर कोर्ट ने तत्काल स्टे ऑर्डर जारी किया।
इसके बावजूद निर्माण कार्य थमा नहीं—बल्कि पुलिस की मौजूदगी में चलता रहा। जब पीड़ित परिवार ने विरोध किया, तो अस्थायी रूप से काम रोका गया,लेकिन कुछ ही समय बाद दोबारा शुरू हो गया।
पीड़िता का कहना है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह विपक्षी से मिला हुआ है और उन्हें न्याय दिलाने में कोई रुचि नहीं ले रहा। थाने के चक्कर काटते हुए महीनों हो चुके हैं,लेकिन न सुनवाई हो रही है, न कार्यवाही।
मुख्यमंत्री से गुहार:
पीड़ित परिवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि मामले में तत्काल संज्ञान लेकर दोषी विपक्षी और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही की जाए,ताकि पीड़ित परिवार को न्याय और भरोसेमंद प्रशासन मिल सके।







