रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला।
ब्लाक प्रमुख का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न।
नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिलाई गई शपथ।
बाजार शुकुल,अमेठी।क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक विकास को पहुंचाना ही प्रथम प्राथमिकता है।
यह बातें नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रहमतुल निशा ने स्थानीय ब्लाक सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कही।उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र में विकास कार्य किया जायेगा सरकार द्वारा लागू विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जायेगा।
आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह चौहान द्वारा नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई उसके बाद नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख रहमतुल निशा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तत्पश्चात क्षेत्र पंचायत की बैठक कर छह समितियों का गठन एवं क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा कर क्षेत्र पंचायत के एजेण्डे पर चर्चा की गई और पढ़कर सुनाया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विक्रमादित्य तिवारी द्वारा किया गया।इस अवसर पर एडीओ पंचायत विजय यादव,एडीओ आईएसबी के के शुक्ला,क्षेत्र पंचायत सदस्य एजाज अहमद,रामसिंह यादव,दीपक मौर्या,राज बहादुर,भवानी साहू आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।