ग्राम समाज की भूमि पर जबरन हो रहे मस्जिद निर्माण का ग्रामीणो ने किया विरोध।
1 min readसम्पादक
डा.मलखान सिंह
ग्राम समाज की भूमि पर जबरन हो रहे मस्जिद निर्माण का ग्रामीणो ने किया विरोध।
तहसीलदार ने एस एच ओ को विधिक जांच सहित कार्यवाही के दिए निर्देष।
अमेठी -तहसील गौरीगंज के बाबूपुर गांव के सरहंग भू-माफिया किस्म के मुस्लिम समुदाय के कयास अहमद उर्फ दरगाही व आजाद अहमद पुत्रगण सब्बीर तथा इद्दूखां पुत्र लालमुहम्मद ग्राम समाज की गाटा सं ६३७ जो गैर मुमकिन खाते मे दर्ज है पर जबरन अवैध तरीके से मस्जिद का निर्माण कर रहे है तथा गांव के दूसरे समुदाय के रोकने पर अमादा फौजदारी होकर कहे कि मेरी पकड़ बडे़ लेवल के मुस्लिम आकाओ से है, मस्जिद तो बना के रहूंगा।
इसी बात को लेकर हिन्दू समुदाय आक्रोशित हुआ और गांव के धनवीर सिंह चंदन सिंह राम राज देवेन्द्र सिंह शिवा चौहान महाबीर जगदेव सचिन कुमार अजीत सिंह बुद्धराम सरोज नीरज यादव अंगद विश्वकर्मा आदि सैकडो़ ग्रामीण लोगो ने अवैध मस्जिद निर्माण को रोकने के लिए गौरीगंज तहसीलदार को प्रार्थनापत्र दिया।जिसमें एस एच ओ को जांचकर विधिक कार्यवाही के निर्दश दिए।आक्रोशित ग्रामीणो ने कहा कि अगर निर्माण नही रूका तो हम सब मां मुख्यमंत्री की शरण में जाऐगे।फिलहाल प्रशासन ने किसी तरह की लापरवाही की तो दोनो समुदाय के बीच किसी अनहोनी घटना घटने से इन्कार नही किया जा सकता।