विद्युत पोल में उतरे करंट से भैस की मौत
1 min readरिपोर्ट-: एड0 पवन कुमार मौर्य
जगदीशपुर,अमेठी। विकास खण्ड के जगदीशपुर के अंतर्गत अशरफगढ़ मजरे कठौरा से है।जहां विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार विकास क्षेत्र के अशरफगढ़ गाँव में शनिवार की सुबह अशरफगढ़ निवासी आशाराम पुत्र राम लखन की भैंस रोज की तरह नित समय से चराने के लिए ले गये थे जोकि गाँव के बाहर बिजली सप्लाई के लिए लगे पोल में उतरे करेंट की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई।वहीं स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घटना की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी।वही सूचना मिलते ही विद्युत कर्मियों ने विद्युत आपूर्ति बाधित कर भैस को वहां से हटाया।वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आशाराम काफी गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं मृतक भैंस ही उनकी आय का जरिया था।वही इस मामले में विद्युत विभाग के जेई से बात करने का प्रयास किया गया तो बात नही हो सकी है।वही एसडीओ राजन मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर पीड़ित की हर सम्भव मदद की जाएगी।