गुरु पुर्णिमा पर किया गया प्रसाद वितरण

रिपोर्ट-: एड0 पवन कुमार मौर्य
कमरौली।औधोगिक क्षेत्र जगदीशपुर आवासीय कालोनी कठौरा में साईं पार्क में शिर्डी साईं विंध्यवासिनी समिति के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोविड 19 के गाइडलाइंस का पालन करते हुए साईं कथा व पूजा कर गुरु पूर्णिमा मनाई।और प्रसाद विरतण किया।इस मौके पर आए हुए श्रद्धालुओं ने साईं मूर्ति के दर्शन कर प्रसाद गृहण किया।कार्यक्रम के आयोजक शिर्डी साईं विंध्यवासिनी समिति के अध्यक्ष नीरज सिन्हा ने आए हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉ नवीन सिन्हा,नितिन सिन्हा,सुमन सिन्हा,राना हरिनाम सिंह,सोमा सिंह,आरती पाण्डेय,स्वेता सिन्हा,रेनू,बबली,अंकित सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर साईं जी का आशीर्वाद लिया।