थाना शिवरतनगंज का सहायनीय कार्य
1 min readअमेठी ब्यूरो (NCT)
*दिनांक 25.07.2021*सराहनीय कार्य थाना शिवरतनगंज व एसओजी जनपद अमेठी*
*“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 10.050 किग्रा0 अवैध गांजे (कीमत लगभग 05 लाख) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार* ।
*“नशा मुक्त अमेठी अभियान”* के तहत आज दिनांक 25.07.2021 को उ0नि0 तनुज कुमार पाल चौकी प्रभारी इन्हौना थाना शिवरतनगंज मय हमराह व उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी एसओजी जनपद अमेठी मय हमराह द्वारा रात्रि गस्त, देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 अभियुक्त 1.अनुज पाठक पुत्र श्रीजग पाठक नि0 सोनीपुर थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी, व 2.अमन दीक्षित पुत्र बिपिन बिहारी दीक्षित नि0 दोस्तपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली को हाइवे से कोटवा मोड़ के पास से समय करीब 03:45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक बोरी में 05.100 किग्रा0 व एक बोरी में 04.950 किग्रा0 कुल 10.050 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ । मोटरसाइकिल बजाज सीटी 110 बिना नंबर के कागज मांगने पर दिखा न सके । थाना शिवरतगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता* –
1. अनुज पाठक पुत्र श्रीजग पाठक नि0 सोनीपुर थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी ।
2. अमन दीक्षित पुत्र बिपिन बिहारी दीक्षित नि0 दोस्तपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली ।
*बरामदगी*-
• 10.050 किग्रा0 अवैध गांजा ।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*-
• मु0अ0सं0 174/21 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
• मु0अ0सं0 175/21 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
• मोटरसाइकिल बजाज सीटी 110 बिना नंबर (207 एमवी एक्ट)
*पुलिस टीम*-
1. उ0नि0 तनुज कुमार पाल चौकी प्रभारी इन्हौना थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी एसओजी जनपद अमेठी मय टीम ।
3. हे0का0 राजेन्द्र यादव थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
4. का0 अतुल कुमार थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
5. का0 विरेन्द्र सरोज थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।