October 5, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

Spread the love

समाजवादी पार्टी की बूथ कमेटी समीक्षा बैठक आयोजित

किसी भी यूथ का नाम मतदाता सूची से न छूटे

जिले की चारों वि.स. सीट जिताकर देना ही सबका हो लक्ष्य-राम उदित यादव

NCTअमेठी| जिले में सपा के खाते में चारो विधानसभा की सीटों पर पार्टी का ध्वजा लहराये, जिस पर संगठन के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी रात दिन बूथ व मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम बढाने पर कार्य कर रहे है। जिस पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा समय समय पर समीक्षा भी की जा रही है। विदित हो कि समाजवादी पार्टी कार्यालय जिला मुख्यालय पर मिशन 2022 में सपा की प्रदेश पूर्ण बहुमत की सरकार बने। जिसमें अमेठी जिले की चारो विधानसभा सीटो की सहभागिता शामिल हो। जिलाध्यक्ष राम उदित यादव की देखरेख में चारो विधान सभा के वि स अध्यक्ष व सभी 13 ब्लाकों के ब्लाक अध्यक्ष दिन रात बूथ कमेटियों का गठन कर रहे है। पार्टी की प्राथमिकता में विधानसभा की निर्वाचन सूची में 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे युवकों व युवतियों नाम वोटर लिस्ट में जोड़वाना है। जिस पर तेजी से कार्य हो रहा है। जिसकी समय समय पर जिलाध्यक्ष द्वारा विधानसभा व ब्लाक अध्यक्ष की लगातार बैठक कर कार्य प्रगति समीक्षा कर रहे है। तथा आये दिन जिले के विधानसभा क्षेत्रो में औचक जमीनी कार्य भी देखने निकल पड़ते है। उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को टिप्स देते हुये कहा कि हर यूथ का नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिये। किसी का भी नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित नही रहना चाहिये। तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी युवाओं का वोट पार्टी को मिले। जिससे हमारे जिले की विधानसभा अमेठी, गौरीगंज, तिलोई व जगदीशपुर में सपा के ही विधायक चुने जायेंगे। इस मौके पर अरशद अहमद, तुफैल खान, छेदी लाल साथी, मनीराम वर्मा, गिरीश, इसरार अहमद, रामकेवल यादव, कंसराज यादव, जगप्रसाद , तिलोई विधानसभा सपा मीडिया प्रभारी राम धीरज यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *