ज्ञानदायिनी में बालिकाओं में निहारिका और साक्षी अव्वल
1 min read🚨ज्ञानदायिनी में बालिकाओं में निहारिका और साक्षी अव्वल
🚨शिवांश वर्मा और उत्कर्ष ने बालक वर्ग में लहराया परचम
NCT Report: पवन कुमार मौर्य
तिलोई,अमेठी।शनिवार को घोषित हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद के परिणाम में कस्बा सेमरौता स्थित ज्ञानदायिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निहारिका अवस्थी ने अपना परचम लहराया और 87.5 प्रतिशत अंक लेकर सबसे ऊपर रही वही इसी विद्यालय की साक्षी रावत ने 86.16 प्रतिशत अंक पाकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।विद्यालय में छात्राओं का दबदबा रहा।सुरुचि यादव ने 82.6,मीनाक्षी सिंह ने 82.33,खुशी मिश्रा और योगिता मौर्या ने 82.5,शिवांश वर्मा और उत्कर्ष विश्वकर्मा ने 82.66 ,लक्ष्मी यादव ने 80,अल्ताफ हुसैन ने 81,अमर ने 80.34 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी श्रेष्ठता साबित की।हमारे संवाददाता से बात करते हुए निहारिका अवस्थी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया।विद्यालय की प्रबंधक मनोरमा मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।इस दौरान विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा।विद्यालय की शिक्षिका सुधा शर्मा ,आराधना मिश्रा,पंक्षी सिंह,विभा सिंह,कीर्ति,हेमलता, प्रिया सिंह आदि ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर अरुण कुमार मिश्र,बनवारी लाल,विश्राम, प्रदीप,श्रवण यादव,महेंन्द्र,शैलेन्द्र कुमार,राज नारायण,ज्ञानेंद्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।