बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा १५० किग्रा०गोमांस वध उपकरण के दो गिरफ्तार
1 min readSpread the love
NCT अमेंठी व्यूरो
जनपद क्षेत्र में अपराधियो के विरूद्ध चलाऐ जा रहे अभियान के क्रम मे मुखविर की सूचना पर पहुँचे उ०नि० गुलाब चन्द्रपाल थाना बाजार शुक्ल मै हमराह के साथ फरार दो अभियुक्त को अमेठी के ग्राम नेवाज मदारगढ़ थाना शुकुलपुरबाजार मे धर दबोचा जिनके नाम अफसार पुत्र राशिद अली उर्फ कल्लू निवासी नेवाज मदारगढ़ व सुल्तान पुत्र मो. इस्लाम निवासी सिधियांवा जगदीशपुर के निवासी थे जिनके पास से १५० कि०ग्राम गो मांश वध करने का १उपकरण बांका ७ अदद छूरा आदि वरामद किया ।इसी बीच ४ अपराधी मौके से फरार हो गये।फिलहाल थाना शुकुलबाजार द्बारा विधिक कार्रयवाही की जा रही है।