अमेठी: अन्न महोत्सव 5 अगस्त को
1 min readNCT संपादक: डा.मलखान सिंह
● 5 अगस्त को समस्त सरकारी राशन की दुकानों पर आयोजित होगा अन्न महोत्सव।
● कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समस्त राशन की दुकानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम।
● प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत प्रति यूनिट 5 किग्रा निशुल्क राशन का किया जाएगा वितरण…….डीएम।
● लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न के साथ राशन ले जाने हेतु निशुल्क बैग भी उपलब्ध कराया जाएगा……डीएम।
● लाभार्थियों को शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी।
● सभी राशन की दुकानों पर मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का होगा सजीव प्रसारण।
● 5 अगस्त को प्रत्येक राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न के साथ उपलब्ध कराया जाएगा बैग।
● मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक राशन की दुकानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम।
अमेठी -जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत समाज के निर्धन व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थियों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति खाद्यान्न निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए 5 अगस्त को “अन्न महोत्सव” के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार निशुल्क खाद्यान्न वितरण के साथ लाभार्थियों को राशन ले जाने के लिए निशुल्क बैग भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 5 अगस्त को अन्न महोत्सव कार्यक्रम मनाए जाने की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को प्रत्येक सरकारी राशन की दुकानों पर कम से कम 100 लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा, जिन्हें मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रति यूनिट 5 किग्रा निशुल्क राशन के साथ बैग का भी वितरण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सभी राशन की दुकानों पर मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी लाभार्थियों को दिखाया जाएगा, इसके लिए सभी राशन की दुकानों पर टेलीविजन सेट की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही आने वाले लाभार्थियों को शासन द्वारा संचालित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को समस्त राशन की दुकानों पर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सभी उचित दर विक्रेताओं द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से संबंधित खाद्यान्न का उठान भी कार्यक्रम से पूर्व सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने 5 अगस्त को जनपद की समस्त सरकारी राशन की दुकानों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराते हुए कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी में 354788 राशन कार्ड तथा 1446086 यूनिट हैं जिन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत निशुल्क 5 किग्रा राशन उपलब्ध कराया जाना है, जिसके सापेक्ष 43382.58 कुंतल गेहूं, 28921.72 कुंतल चावल तथा 72304.30 कुंतल कुल खाद्यान्न का वितरण किया जाना है।