October 3, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

फाइरिंग मे 4 लोग घायल एक ट्रामा सेंटर रिफर

1 min read
Spread the love

🚨मामूली नाली विवाद में हुई फाईरिंग-चार घायल
एक ट्रामा सेंटर रिफर

🚨लोगो के मुताबिक मोहनगंज पुलिस ने पहली सूचना को गंभीरता से लेती तो सायद बडी़ घटना न होती।

NCT: अमेंठी (व्यूरो)

अमेंठी-मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में नाली के मामूली विवाद में कल सोहराब पक्ष के लोग असलहो से लैस बाईक सवार बदमासो ने ताबड़ तोड फायरिंग कर कई लोगो को घायल कर एक को मरणासन्न किया तथा दो वाहनो को छतिग्रस्त कर क्षेत्र मे फैलाई दहसत,
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूले,
मौके पर पहुँचे ए एस पी विनोद कुमार पाण्डे़ ने मौके का जायजा लेने के बाद कहा कोई अपराधी नही बचेगा चाहे वो कितनी भी पहुँच वाला क्यो ना हो,
फाईरिंग में समीम,अख्तर,फिरोज, और सरवरी वेगम को चोटे आई।
जिसमें समीम की हालत गंभीर है जिनको इन्डोगल्फ के बाद लखनऊ ले जाया गया जहाँ हालत अभी नाजुक है।नासिर पुत्र निसार की तहरीर पर छः नामजद और बारह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने मातहतो को सक्ती से निर्देश देते हुए कहा की अपराधियो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी।फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *