रिश्वतखोरी जिले का एक और अधिकारी विजिलेंस टीम द्वारा रंगे हाथ धरा गया

Spread the love
Big Braking….
NCT अमेठी| जनपद अमेठी में फिर हुई रिश्वतखोरी जिले का एक और अधिकारी विजिलेंस टीम द्वारा रंगे हाथ धराया। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को विजिलेंस टीम ने घूस लेते पकड़ा। विजिलेंस की अयोध्या टीम ने की कार्रवाई। 5000 रूपया लेते रंगे हाथ गिरफ्तार। गौरीगंज कोतवाली में चल रही पूछताछ। 2 महीने के भीतर अमेठी जिले में विजिलेंस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई। जनपद अमेठी भी नहीं रुक रही रिश्वतखोरी तमाम वायरल वीडियो पर भी नहीं होती कार्रवाई|