हरे वृक्षो की कटान पर नही लग रहा नियंत्रण

सम्पादक- डा. मलखान सिंह
🚨लकड़ी काटने वाले ठेकेदारों का बोल बाला-जिम्मेदार अधिकारी मौन।
🚨मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण अभियान को चूना लगा रहे है अधिकारी
🚨जहां करोड़ो वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है वही दूसरी ओर वन विभाग व पुलिस की मिली भगत से आरा चल रहा है
NCT अमेठी
अमेठी -जनपद क्षेत्र में पर्यावरण का नुकसान करने वाले ठेकेदारों का बोल बाला – पुलिस और वन विभाग दोनो मौन।एक ओर उत्तर प्रदेश के मुखिया प्रति वर्ष पर्यावरण को अच्छा बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च करती है वही पुलिस और वन विभाग मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी भेर सरकार की किरकिरी कराने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे।यह कि आम जन मानस को शुद्ध वातावरण मिले वही कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से पर्यावरण नष्ट होता जा रहा है ।प्रतिबंधित पेड़ो की कटान जिम्मेदार अधिकारी के संरक्षण में फल और फूल रहा है जिसका बढ़ावा जिम्मेदार अधिकारी दे रहे। चाहे वह वन विभाग हो या फिर पुलिस विभाग लकड़ी काटने वाले ठेकेदारों पर अंकुश नही लगा पा रहे हैं,या लगाना नही चाह रहे। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी लचर हो गई कि जैसे मंदिर का घंटा कोई भी आये और बजा कर निकल जाऐ जैसी स्थित हो गयी है,सरकार को चाहिए कि जिस थाना चौकी क्षेत्र में प्रतिबंधित लकडी़ कटान हो रही हो वहाँ के दरोगा और वन विभाग के खिलाफ सक्त कार्यवाही के निर्देश जारी करे सायद तभी अवैध लकडी़ कटान पर रोक लगाई जा सकती है।