October 3, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तिलोई विधानसभा मे सपाईयों ने किया हल्ला बोल

1 min read
Spread the love

रिपोर्ट-एड० पवन कुमार मौर्य

अमेठी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 5 अगस्त वृहस्पतिवार 2021 को समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर समाजवादी पार्टी भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ,सिंहपुर विकास खण्ड के मुख्यालय के समीप सपा कार्यलय से तिलोई सपा उम्मीदवार जावेद खान के नेतृत्व मे हजारों की सँख्या मे रैली का आयोजन किया गया जिसमे सिंहपुर सपाधयक्ष सियाराम गुप्ता , मीना सिंह , रराम कैलाश यादव की अगुवाई मे इनहौना से रसतामऊ तक सायकिल रैली निकाली गई।और सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रचार किया ।बहादुरपुर ब्लाक के ओदारी चौराहे से समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई, यह साइकिल यात्रा,ओदारी,से अकेलवा चौराहा होते हुए,फुरसतगंज ,नहर कोठी से उसरहन पर जाकर समाप्त हुई ,लगभग 10 किलोमीटर साइकिल यात्रा निकाली गई।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष छेदीलाल यादव ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के काले कारनामों के विरोध में यह प्रदर्शन आज किया गया है।सपा के विधायक पद प्रत्याशी जावेद खान ने कहा कि समाजवादी साइकिल यात्रा मोहम्मद आज़म खां को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में रखने, चरम पर अपराध और भ्रष्टाचार, बेलगाम मंहगाई, किसानों पर काले कृषि कानूनों की मार, बेरोजगारी से बेहाल नौजवान, महिला उत्पीड़न, आरक्षण पर ‘संघी‘ प्रहार, जिला पंचायत में धांधली के कारण लोकतंत्र पर खतरा और चैपट स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण कोरोना से हुई मौतें आदि मुद्दों को लेकर हो रही है।इस मौके पर मो. इसरार उर्फ राजू गूर्जर सहित राम कैलाश यादव ने कहा है कि प्रदेश में आज व्यापक अव्यवस्था के चलते जनसामान्य बुरी तरह परेशान है। आवश्यक खाद्य पदार्थों के दाम दुगना-तिगुना बढ़े हुए है जबकि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के छात्र आसमान छू रहे हैं। सत्ता संरक्षित अपराधियों के आतंक के आगे प्रशासनतंत्र विशेषकर पुलिस बल अपने को असहाय पा रहा है। जाति देखकर अपराधियों के साथ व्यवहार होता है। भाजपा सरकार केवल वादों का हवाई महल बना रही है। यह जनता के साथ विश्वासघात है। इस मौके पर रफीक गूर्जर ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा सरकार संविधान के मूल उद्देश्यों को ही नष्ट करने पर आमादा है। कमजोर वर्गों में असुरक्षा है। जन-मन की हताशा और कुंठा के इस दौर में समाजवादी पार्टी ने साइकिल यात्रा के माध्यम से अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया है। जनेश्वर मिश्र जो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे हैं। श्री मिश्र युवा शक्ति को सशक्त और संघर्षशील बनाने की प्रेरणा देते रहे थे। 5 अगस्त 2021 को उनके जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी उन्हें उन्हीं के बताए रास्ते से श्रद्धासुमन अर्पित करेगी।
इस मौके पर अखिलेश शर्मा, राकेश पासी,लल्ला गूर्जर ,रिजवान ,शकील,मेड़ई कोरी ,ओ.पी.यादव ,अय्यूब , ब्रहमा मौर्य,अनस,रामराज , सुरेश,मुन्नागूर्जर ,परवेज,अर्जुन लोध,सहित सैकड़ो लोग सम्मलित हुए ।

🔴सिंहपुर मे सपा कार्यालय का फीता काटकर किया उदघाटन ।

जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन के अवसर पर सिंहपुर मे सपा कार्यालय का सपा अध्यक्ष सिंहपुर सियाराम गुप्ता ने फीता काटकर वृहस्पतिवार को उदघाटन किया गया सायकिल यात्रा की शुरुआत जनेश्वर मिश्र के चित्र पर फूल माला चढाने.के बाद की गई इस अवसर पर हजारों सपाईयों ने अखिलेश यादव जिँदाबाद ,मुलायम सिंह जिँदाबाद के नारो के साथ किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *