राजापुर में नाली विवाद में मृतक अधेड़ का भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार
1 min readराजापुर में नाली विवाद में मृतक अधेड़ का भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार
ब्यूरो रिपोर्ट NCT अमेठी।
अमेठी। जिले के तिलोई तहसील के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के राजापुर से है। जहां राजापुर में नासिर व सोहराब के बीच नाली के विवाद को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें 3 अगस्त को सोहराब अपने दर्जनों साथियों के साथ नासिर के घर पर हमला कर फायरिंग कर मारपीट की थी जिसमें शमीम अख्तर,फिरोज सरवरी घायल हुए थे। जिसमें शमीम की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।वही शमीम के मौत की पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।मृतक की अंतिम संस्कार में ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे।वही घटना के 60 घण्टे बीतने के बाद भी पुलिस नामजद आरोपियों सहित अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी नही कर सकी है।शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की लिए मोहनगंज कोतवाली पुलिस व पीएसी बल सहित भारी पुलिस बल तैनात है।वहीं तिलोई क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो सम्पर्क नही हो सका।