प्रेम विवाह के दो महिने बाद पति ने पत्नी की गला रेत निर्मम हत्या की
1 min readNCT (ब्यूरो)
लखनऊ-पारा क्षेत्र के मुन्नुखेडा गोकुलग्राम आवास विकास कालोनी मे पत्नी की गला रेत हत्या कर एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।कमरे से पुलिस खून से लतपत कपडे आला कत्ल चाकू वरामद किया।घटना की सूचना मिलते ही ए सी पी दक्षिणी पुणेन्द्र सिंह व ए सी पी काकोरी आशुतोष कुमार,पारा इंस्पेक्टर राजेश कुमार के साथ फारेन्सिक टीम मौके पर पहुँची।
बताते चले कि लगभल दो माह पूर्व मृतका लकी उर्फ दीपिका से दुर्गेश यादव उर्रफ अभिषेख पुत्र राम सनेही से प्रेम विवाह किया था।दीपिका के भाई बच्चूलाल ने पति पिता माँ व भाई के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पारा थाना में तहरीर दी है।जिसमे उन्नाव अचलगंज नेवरना निवासी श्रीकृष्ण की २६ वर्षिय बेटी लकी रावत की शादी ३१ म ई २०२१ को ठाकुरगंज रमना रिंगरोड सुन्दर नगर निवासी राम सनेही के पुत्र दुर्गेश के साथ की थी जिसमें मृतका की माँ भी सामिल हुयी थी।कुछ दिन तक सब ठीक था।फिर दहेज को लेकर उसे प्रताणित किया जाने लगा उसके बाद दुर्गेश ने इतनी बडी घटना को अंजाम देकर कमरे से फरार हो गया।मृतका व्यूटी पार्लर भी चलाती थी।