October 13, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: किसके आदेश पर चल रही झोलाछाप डाक्टरी

1 min read
Spread the love

🚨 मेडिकल स्टोर की आड़ मे चल रही झोलाछाप डाक्टरी

🚨 मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जानकारी होते हुये भी मौन

🚨 CMO साहब को आखिर किसका डर सता रहा है क्या झोलाछाप डाक्टर जैसे माफियाओं का?

🚨 CMO साहब, झोलाछाप डाक्टर मरीज की जेब मे डकैती डालने का काम कर रहे है, लोगो को नशीली दवा देकर आदी बनाते जा रहे है

🚨 CMO साहब आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि ऐसे अपराध को रोकने का काम करिये कई परिवार बर्बाद होने की कगार पर पहुँच चुके है

🚨 शिकायत कर्ता शिकायत करता है तो झोलाछाप डाक्टर से मिलकर लेन-देन होने लगता है

(NCT: Crime Dairy)

अगर अमेठी जनपद की बात की जाये तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय की जानकारी मे जामो चौराहा जो जिले से कुछ ही मिनट की दूरी पर स्थित है, वहां धड़ल्ले से झोलाछाप डाक्टर अपनी डकैती की दुकान चला रहे है और बात की जाये तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इन्हौना चौराहे पर झोलाछाप डाक्टर गरीबों की जेब मे डाका डालने का काम कर रहे है और अमेठी के CMO साहब को आखिर किसका डर सता रहा है कि कार्यवाही नही कर पा रहे है बेचारा गरीब झोलाछाप डाक्टरो की लूट का शिकार बनना पड़ रहा है| कहते है कि……

ये देश के वो मुन्ना भाई एमबीबीएस हैं जो डॉक्टरों (Doctors) के मन का नहीं बल्कि मर्ज का भी इलाज करते हैं. ये लोग सिर्फ बातें नहीं करते बल्कि डॉक्टर की तरह पर्चा लिखते हैं, दवाइयां देते हैं, इंजेक्शन देने से लेकर सर्जरी तक कर देते हैं |

कुछ ऐसे झोलाछाप डॉक्टर (Jholachhap Doctor) भी हैं, जो लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं. जिसे फीवर का इलाज करना नहीं आता जिसे दवाओं की कोई जानकारी नहीं है, जिसकी क्लीनिक में ऑक्सीमीटर तक नहीं रहता है वो कोरोना (Corona) के मरीजों को देख रहा है | गांव और छोटे इलाके में सिर्फ अंदाजा लगाकर दवाइयां दी जा रही हैं | इस वक्त कुछ झोलाछाप डॉक्टर दिन रात कमाई में जुटे हैं और मरीजों की जान खतरे में डाल रहे हैं |
National Crime Today की ये रिपोर्ट हमने इसलिए तैयार की है ताकि छोटे-छोटे इलाकों में सही जानकारी और जागरूकता पहुंच सके | लोग झोलाछाप और असली डॉक्टर में फर्क करना समझ सकें |

ये देश के वो मुन्ना भाई एमबीबीएस हैं जो डॉक्टरों के मन का नहीं बल्कि मर्ज का भी इलाज करते हैं | ये लोग सिर्फ बातें नहीं करते बल्कि डॉक्टर की तरह पर्चा लिखते हैं, दवाईयां देते हैं, इंजेक्शन देने से लेकर सर्जरी तक कर देते हैं|

सालों से ये देश इन झोलाछाप डॉक्टरों से मुक्त नहीं हो पाया है | वजह है लोगों में जानकारी और जागरूकता की कमी | छोटे-छोटे इलाकों में ऐसे कई क्लीनिक आपको दिखते हैं होंगे| इलाके के लोगों के लिए झोलाछाप डॉक्टर की दुकान ही सबकुछ है | अस्पताल, दवा की दुकान, डॉक्टर की क्लीनिक सबकुछ | कोरोना काल में ऐसे झोलाछाप डॉक्टर खूब चांदी काट रहे हैं | आज ऐसे कुछ झोलाछापों की दुकानों की हकीकत आपके सामने आने वाली है | जो जान बचाते कम हैं, खतरे में ज्यादा डाल देते हैं |

CMO साहब अगर यह खबर आप तक पहुँच जाये तो कार्यवाही जरूर करिये|

team national crime today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *