दहेज की बली पर नव विवाहिता की जान गयी
1 min readदहेज की बली पर एक और नव विवाहिता ने गवाई जान
NCT अमेठी– मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे बस्ती मजरे भनैली गांव की घटना-
जानकारी के अनुसार इसी गांव निवासी सरदार पुत्र रमेश विस्वकर्मा की शादी २जून २०१७ को सुल्तान कुडवार थाना क्षेत्र के डोमनपुर गाँव निवासी विरेन्द्र विश्वकर्मा की पुत्री ममता उम्र २४ के साथ हुई थी।मृतका के भाई विपिन कुमार के अनुसार मंगलवार को बहन का पति घर आया था और बताया कि तुम्हारी बहन गहना आदि सामान लेकर घर से भाग गयी।फिर हमने कयी गांव वालो से फोन पर पूछा तो बताया हाँ सही है उसका अता पता नही है।दूसरे दिन गांव से फोन आया कि तुम्हारी बहन का शव गांव के बाहर कुंऐ मे मिला है।फिर भाई ने बताया कि रमेश मेरी बहन से ४ लाख रूपये की मांग करता था।अपने परिवार की गरीबी का हवाला देकर जब ओ रूपये ना देने कि असमर्थता जताती थी तो वह उसे बहुत मारता था।इसी ने मेरी बहन की हत्या कर उसको कुँऐ में डाला है।
फिलहाल पुलिस ने भाई की तहरीर पर पति समेत ६ लोगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।