October 5, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

एक बैग के साथ कई ने खिचाई फोटो दावा निकला हवा-हवाई

1 min read
Spread the love

🚨 सरकार की मंशा पर अधिकारियो और कोटेदारो की मिली भगत के चलते दावा निकला हवा हवाई

🚨 एक बैग के साथ कई लाभार्थियो की खिचवाई फोटो-सबको नही दिया बैग

NCT अमेंठी (ब्यूरो) -केन्द्र सरकार ने गत पांच अगस्त को अन्न महोत्सव मनाने का अयोजन किया जिले भर में ७६४ सरकारी राशन की दुकानो से बटना था प्रति यूनिट पांच किलो राशन प्रत्येक लाभार्रथी को निःशुल्क दिया जाना था।तथा कोटेदार को बैग उपलव्ध कराना सूचना विभाग व आपूर्ती महकमे की जिम्मेदारी थी।लेकिन कई कोटेदार ने नाम न छापने की सर्त पर कहा हम लोगो को परियाप्त बैग नही दिए गये तो हम कैसे सभी लाभार्थियो को दे पाते।वही फूला कोटेदार ने कहा हमे सिर्फ पाँच बैग ही दिया गया।यही हाल फत्तेपुर इन्हौना पन्हौना जियापुर डाँगी बरवलिया के कोटेदारो को पाँच से दस बैग ही दिए गये,वही सरायमाधौ को तिरासी बैग मिल सके।ऐसी स्थित को देखते हुए सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की मंशा पर उनके मातहत कितना अच्छा काम कर रहे है।वही इस बावत सहायक जिला सूचना अधिकारी शिव दर्शन यादव ने कहा कि सिर्फ दस हजार बैग मिला था।और मंगवाया गया है। बाकी लाभार्थियो को जल्द ही वितरित करवा दिया जाऐगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *