Skip to content
प्रदेश सरकार ने 14 आईपीएस का तबादला किया
उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने 15 अगस्त ,मोहर्रम ,रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए…
प्रदेश के 9 जिलों के कप्तानों को बदल दिया गया है ।
इसके साथ ही कुल 14 आईपीएस अफसरों का सरकार ने तबादला किया है
आईपीएस दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर से एसपी पीलीभीत बनाए गए हैं
आईपीएस विपिन टांडा एसपी बलिया से एसएसपी गोरखपुर बनाए गए हैं
आईपीएस राजकरण नैयर डीजीपी मुख्यालय से एसपी बलिया बनाए गए हैं
आईपीएस अंकित मित्तल एसपी चित्रकूट से एसपी रामपुर बनाए गए हैं
आईपीएस अविनाश पांडे चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज से एसपी उन्नाव बनाए गए हैं
आईपीएस नीरज कुमार जादौन एसपी हापुड से SP बातपथ बनाए गए हैं
आईपीएस निखिल पाठक अप्पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर से एसपी ललितपुर बनाए गए हैं
आईपीएस दीपक भूकर अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से पुलिस अधीक्षक हापुड़ बनाए गए हैं
आईपीएस धवल जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार प्रयागराज से एसपी चित्रकूट बनाए गए हैं
आईपीएस सुरेश राव एक कुलकर्णी एसपी उन्नाव से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना लखनऊ भेजे गए हैं
आईपीएस शगुन गौतम एसपी रामपुर से पुलिस अधीक्षक अधिष्ठान भेजी गई है
आईपीएस राठौर किरीट के हरिभाई एसपी पीलीभीत से एसपी एलआईयू आगरा भेजे गये
आईपीएस अभिषेक सिंह एसपी बागपत एसपी एटीएस लखनऊ बनाए गए हैं
आईपीएस प्रमोद कुमार एसपी ललितपुर एसपी लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी मुख्यालय भेजे गए हैं