नाबालिक लडकी बेचने वालो को जीआरपी व पुलिस अमेठी ने मीलकर ४ किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया
अमेंठी-कंट्रोल रूम लखन ऊ की सूचना पर जीआरपी प्रतापगढ को नावालिक लडकी किडनेप कर वाराणासी से दिल्ली को जाने वाली गाडी़ से किडनेपर ले जा रहे है कि सूचना पर जीआरपी प्रतापगढ रेलवे स्टेशन पहुँची लेकिन तब तक गाडी़ स्टेशन से निकल गयी थी उसके बाद रेलवे अमेठी को तत्काल सूचित किया गया। जहाँ पर जीआरपी थानाध्यक्ष हरिनाथ यादव टीम व अमेठी पुलिस के कांस्टेबल विनोद यादव विवेक मौर्या ने चार किडनैपरो को नावालिक सबनम पुत्री नजरूल इस्लाम वाराणासी के लोहता थाना क्षेत्र आफताब नगर के साथ पकड़ लिया।उसके बाद जीआरपी पुलिस सभी को प्रतापगढ लेकर चली गयी बताते है इससे पूर्व भी इन लोगो ने दो नावालिग लडकियो को बेंचा था जिसको पुलिस तलाश भी कर रही थी।