February 10, 2025

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी| ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 11 अगस्त को

Spread the love

ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 11 अगस्त को किया गया|

● योगी सरकार लगातार  बेरोजगारो  युवाओ को रोजगार से जोड़ने के प्रति प्रतिबद्धधता|

● योगी सरकार की मंशा के अनुरूप युवाओ को ज्यादा से ज्याद रोजगार से जोड़ा जा रहा है

NCT अमेठी | प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी पदम वीर कृष्ण ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय अमेठी द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2021 को कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा विभिन्न पदों हेतु आनलाइन/वीडियो कान्फ्रेसिंग/टेलीफोनिक इन्टरव्यू के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए इच्छुक बेरोजगार/प्रवासी श्रमिकों को अनिवार्य रूप से आनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी को सेवायोजन वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराना हेगा। पंजीकरण के पश्चात् उन्हें पुनः आनलाइन रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्व से वेबपोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अपना लाॅगिन आई0डी0 द्वारा रोजगार मेले में आवेदन कर आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले का उद्देश्य अधिक से अधिक बेरोजगार/प्रवासी श्रमिकों को सवेतन रोजगार में नियोजित कराना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *