अमेठी| जनपद के समस्त शहीद स्मारकों/स्थलों पर काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
1 min readजनपद के समस्त शहीद स्मारकों/स्थलों पर काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
*विकासखंड गौरीगंज के परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर डीएम व सीडीओ ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
*स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान।
*नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी/तिरंगा यात्रा को सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
*विभिन्न विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीत।
*एलईडी के माध्यम से लखनऊ में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
NCTअमेठी | आज जनपद के समस्त शहीद स्मारकों/स्थलों पर काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के सुअवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। प्रातः 9:30 बजे विकासखंड गौरीगंज परिसर में स्थित शहीद स्मारक से नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी/तिरंगा यात्रा को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी क्रम में विकासखंड गौरीगंज परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीत से की गई, कार्यक्रम में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों के परिजनों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भेजी गई एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से लखनऊ में आयोजित महामहिम राज्यपाल महोदया व मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जन सामान्य को दिखाया गया। कार्यक्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्र ने काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना के संबंध में जन सामान्य को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडे, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक, अपर जिला सूचना अधिकारी शिव दर्शन यादव, खंड विकास अधिकारी गौरीगंज शशि कुमार तिवारी, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र आराधना राजे सहित संबंधित अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं एवं जनसामान्य मौजूद रहे।