अमेठी: मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ नही दर्ज हुआ मुकदमा
1 min read
पीड़ित नेे जब दुबारा तिलोई क्षेत्राधिकारी से की शिकायत तब जांच करके FIR दर्ज करने का आश्वासन मिला
रिपोर्ट- एड०पवन कुमार मौर्य
NCT अमेठी। जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर दी जिसकी शिकायत गांव निवासी एक युवक ने थाने पर की।किंतु पुलिस ने मामले में कार्यवाही करने के बजाय पीड़ित को ही चुप रहने की नसीहत देकर थाने से चलता कर दिया। पीड़ित युवक ने तिलोई क्षेत्राधिकारी से आरोपी युवक पर शिवरतनगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने की शिकायत की है।
मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के महिया सिंदुरिया गांव का है। गांव निवासी युवक अजीत यादव द्वारा फेसबुक पर गांव के ही युवक मोईद गुर्जर पुत्र नफीस अहमद द्वारा बिना नम्बर की बाइक चलाने की एक पोस्ट डाली थी जिससे खफा मोईद गुर्जर ने जबाब में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी कर दी जिसकी लिखित शिकायत अजीत यादव द्वारा शिवरतनगंज थाने पर की गई किंतु शिवरतनगंज पुलिस द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा न दर्ज हो चुप रहने की हिदायत दी गयी। पीड़ित अजीत यादव ने क्षेत्राधिकारी तिलोई से मामले की पुनः लिखित शिकायत की गई।
मामले पर शिवरतनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली जांचोपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी।