अमेठी: मुसाफिरखाना पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ २ लोगो को गिरफ्तार किया
1 min readSpread the love
मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 01 अवैध तमंचा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
NCT जनपद अमेठी| में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.08.2021 को वरिष्ठ उ0नि0 उमेश कुमार मिश्र थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक बोलेरो वाहन में सवार 02 अभियुक्त 1.अरविन्द गुप्ता पुत्र बाबू लाल गुप्ता नि0 ग्राम पूरे मियां गफूर मजरे काजीपुर तेलियानी थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली 2.सिराज पुत्र करामत नि0 गोसाईं का पुरवा मजरे लालपुर नौरंगाबाद थाना जामों जनपद अमेठी को पिण्डारा मोड़ नहर पटरी को पास से समय करीब 03:10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सिराज के कब्जे से 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व अभियुक्त अरविन्द गुप्ता के कब्जे से 01 अदद आधार कार्ड व 01 अदद पाकेट डायरी जिस पर प्रेम चन्द्र अग्रहरी लिखा है बरामद हुआ । पूछताछ में अरविन्द गुप्ता ने बताया कि जिस लडकी से मैं बात करता हूं उसकी शादी प्रेम चन्द्र अग्रहरी के लड़के रवि कुमार नि0 गौरीगंज रोड़ पलिया पूरब थाना मुसाफिरखाना से तय हुई थी । इस लिए मैने अपने दोस्तों के साथ मिल कर रवि कुमार व उनक घर वालों को डारने व धमकाने के लिये दिनांक 13/14.07.2021 की रात्रि में रवि कुमार के पिता प्रेम चन्द अग्रहरी को मारे पीटे थे तथा उनका आधार कार्ड पाकेट डायरी व एक मोबाइल छीनकर भाग गये थे । रवि कुमार के मोबाइल नंबर पर लड़की से शादी न करने के लिए धमकी देते थे । थाना मुसाफिरखाना द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।