अमेठी: पनारा लगाने से मना करना युवती को पड़ा भारी,दबंगों ने घर पर हमला कर पीटा,पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

दबंगों ने घर पर युवती को पड़ा भारी हमला कर पीटा,पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत
NCT रिपोर्ट: एड० पवन कुमार मौर्य
अमेठी।जिले के तिलोई तहसील के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे मुकुंद मजरे रमई से है।जहां सोमवार को पूरे मुकुन्द मजरे रमई निवासी महिला सुसीला पुत्री नरेन्द्र ने मोहनगंज कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि पीड़िता का पड़ोसी राजनाथ पुत्र शोभनाथ से पनारा लगाने को लेकर विवाद है।वहीं आज विपक्षी के द्वारा पनारा लगाया जा रहा था।जिसको लेकर पीड़िता व पीड़िता की मां ने विपक्षी को पनारा लगाने से मना किया तो विपक्षी एक जुट होकर पीड़िता के घर पर लाठी डंडों के साथ हमला कर दिया।जिसमें पीड़िता व पीड़िता की मां को गम्भीर चोटे आई हैं।वही पीड़िता की गर्भवती भाभी को भी दबंगों में नही छोड़ा उन्हें भी जमकर मारापीटा।वही पीड़िता ने मोहनगंज पुलिस को शिकायत पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।वही इस सम्बंध में मोहनगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो बात नही हो सकी।